शासकीय कन्या महाविद्यालय कटनी में आयोजित हुई जिला स्तरीय युवा उत्सव प्रतियोगितायें

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

शासकीय कन्या महाविद्यालय कटनी में आयोजित हुई जिला स्तरीय युवा उत्सव प्रतियोगितायें

शासकीय कन्या महाविद्यालय कटनी में आज दिनांक 13 नवंबर 2024 को अभिनय एवं सांस्कृतिक विधा के अंतर्गत प्रथम दिवस हास्य नाटिका, मिमिक्री उपहास सहित अनुकरण, मूक अभिनय/माईम, नाटक/एकांकी की विभिन्न विधाओं की प्रस्तुति दी गई। महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. चित्रा प्रभात, वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. साधना जैन, डॉ. विमला मिज, डॉ. रश्मि चतुर्वेदी, युवा उत्सव प्रभारी डॉ किरण खरादी ने कार्यक्रम का शुभारभ मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण, द्वीप प्रज्जवलन एवं वंदना के साथ किया। प्रतियोगिता प्रारंभ के पूर्व प्राचार्य डॉ. चित्रा प्रभात ने जिले के अनेक महाविद्यालयों से आये हुए छात्र-छात्राओ, दल प्रभारियों, सम्मानित प्राचार्यों का स्वागत करते हुए अपने उद्बोधन में कहा कि यह युवा उत्सव है अर्थात युवाओं का पर्व है जो वर्ष में एक बार आयोजित किया जाता है। इस अवसर पर छात्र-छात्राएं किताबी ज्ञान के अतिरिक्त अपनी प्रतिभाओं का प्रदर्शन करते है। सभी छात्र-छात्राओं को उन्होने शुभकामनाएं दी। साथ ही प्रतियोगिताओं के निर्णायकगण श्री वी.एम. इग्नेटियस, श्री संजय प्रसाद एवं श्री पंकज कुमार का भी हृदय से स्वागत करते हुए इनके रंगमंच से जुड़े अनुभव की सराहना की। आज की प्रतियोगिताओं के प्रतिवाद समिति में श्री अमिताभ पाण्डेय, डॉ. हेमलता गर्ग एवं श्री राजेश साहू की उपस्थिति गरिमामयी रही । अंक गणना समिति में डॉ रश्मि चतुर्वेदी, श्री के.जे सिन्हा ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। प्रतियोगिता के दौरान डॉ. प्रज्ञा अग्रवाल एवं श्री विनेश यादव ने टाईम कीपर की भूमिका निभाई। महाविद्यालयों से आये प्रतिभागियों की योग्यता जांच करके पंजीयन करने का कार्य श्री प्रेमलाल कांवरे, श्रीमती सध्या सिंह एवं श्री अशोक परोहा ने पूर्ण किया। आज की प्रतियोगिताओं के लिए डॉ .रीना मिश्रा एवं डॉ. संजयकांत भारद्वाज ने सफल मंच संचालन किया। इस अवसर पर डॉ. आर.के. गुप्ता, डॉ.सुषमा श्रीवास्तव, डॉ. रोशनी पाण्डेय, डॉ सरिता पाण्डेय, श्रीमती सुनीता श्रीवास्तव, डॉ .वीणा सिंह, श्रीमती नेहा चौधरी, श्री नागेन्द्र यादव एवं महाविद्यालयीन स्टॉफ प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। आज की विभिन्न विधाओं में शासकीय तिलक स्नातकोत्तर महाविद्यालय, शासकीय कन्या महाविद्यालय कटनी, शासकीय महाविद्यालय बरही, शासकीय महाविद्यालय स्लीमनाबाद, शासकीय महाविद्यालय सिलोड़ी एवं शासकीय महाविद्यालय उमरियापान के प्रतिभागियो ने हिस्सा लिया।

Pradhan Warta
Author: Pradhan Warta

Leave a Comment

और पढ़ें