कलेक्टर महोदय से चिल्हारी निवासी लखन यादव ने बैटरी चालित ट्राईसाईकिल के लिए लगाई गुहार
जिले के संवेदनशील कलेक्टर महोदय से चिल्हारी निवासी लखन यादव ने बैटरी चालित ट्राईसाईकिल के लिए लगाई गुहार।
उमरिया जिले के मानपुर जनपद पंचायत अन्तर्गत 30 किलोमीटर दूर स्थित चिल्हारी में लखन यादव पिता कैन्हई यादव उम्र 35 वर्ष जिले के संवेदनशील कलेक्टर महोदय से ट्राईसाईकिल की मांग की है लखन यादव जन्म से विकलांग है चलने बोलने में असमर्थ हैं चिल्हारी बम्हनगवा रोड़ में छोटी सी किराना की दुकान रखकर जीविकोपार्जन करते हैं लखन यादव की मां सुबह दुकान छोड़ने आती है शाम को लेने लखन यादव की मां मजदूरी और खेती बाड़ी का काम करती है लखन यादव व्दारा बताया गया जन्म से विकलांग हू चलने बोलने में असमर्थ हूं मुझे विकलांग पेंशन और खाद्यान्न लाभ तो मिल रहा है मैं और मेरी मां घर में रहते हैं। मुझे आवास योजना का लाभ नहीं मिला कच्चे घर में रहते हैं मेरी आर्थिक स्थिति बहुत कमजोर है मै कई बार विकलांग बैटरी चालित ट्राई साइकिल की मांग किया हूं लेकिन मैं आज भी योजना से वांचित हूं।
कलेक्टर महोदय से लगाई गुहार।
चिल्हारी निवासी लखन यादव ने जिले के संवेदनशील कलेक्टर श्री धारेण्द् जैन जी से गुहार लगाई है कि मेरी एवं मेरे परिवार की आर्थिक स्थिति कमजोर है मुझे शासन स्तर से आर्थिक मदद करवाई जाए और विकलांग बैटरी चालित ट्राईसाईकिल दिलवाईं जाए जिससे सरलता सुगमता से मैं अपना कार्य कर सकूं।
प्रस्तुतकर्ता राजर्षि मिश्रा
Author: Pradhan Warta
Post Views: 79