79 मित्र मंडली के तत्वाधान में आयोजित होगी त्रिकोणीय क्रिकेट श्रृंखला

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रैपुरा नगर में 79 मित्र मंडली के तत्वाधान में आयोजित होगी त्रिकोणीय क्रिकेट श्रृंखला (RPL)

रैपुरा नगर में दिनांक 18 तारीख दिन सोमवार से 79 मित्र मंडली के तत्वाधान में त्रिकोणीय क्रिकेट श्रृंखला आयोजित की जाएगी जिसमे तीन टीमें पहली एडवोकेट ग्रुप 11 जिसके कप्तान होंगे रोशन शर्मा दूसरी टीम होगी न्यू SGM 11, जिसके कप्तान होंगे हॉबी राजा, तीसरी टीम होगी निसार 11, जिसके कप्तान होंगे मुस्ताक खान ! श्रृंखला का समापन 20 /11/2024दिन बुधवार को थाना ग्राउंड मे होगा।। यह प्रतियोगिता रैपुरा क्षेत्र के युवा क्रिकेट खिलाड़ियों के उत्साह वर्धन के उद्देश्य से की जा रही है।

इस आयोजन के संयोजक डॉ समीर हसन चिश्ती है

रिपोर्ट,कैलाश सेन

लोकेशन — रैपुरा (पन्ना)

Pradhan Warta
Author: Pradhan Warta

Leave a Comment

और पढ़ें