गांव का आंगनवाड़ी भवन पंचायत ने दिया किराए पर

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

मलघन ग्राम पंचायत के तुल्ला गांव का आंगनवाड़ी भवन पंचायत ने दिया किराए पर

आंगनवाड़ी चल रही स्कूल में।

रैपुरा तहसील के ग्राम पंचायत मलघन के तुल्ला गांव के आंगनवाड़ी भवन किराए पर चलने का मामला सामने आया है। शनिवार को लगी जानकारी एवं सोशल मीडिया में वायरल वीडियो में ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि पंचायत ने किसी व्यक्ति को यह भवन किराए से दे रखा हैं । उन्होंने कहा कि मलघन ग्राम पंचायत में भ्रष्टाचार चरम पर पर इसलिए ऐसे मामले आम हैं। इस मामले में जब पंचायत सचिव से बात की गई तो उन्होंने कहा कि उन्हें इसकी जानकारी नहीं है कि वहां कौन रह रहा है।
हमने इस संबंध में विकासखंड शाहनगर की प्रभारी परियोजना अधिकारी से बात की तो उन्होंने बताया कि तुल्ला की आंगनवाड़ी अभी भी वर्षों से स्कूल के भवन में लग रही है। वहां भवन बना था परंतु आज तक वह हमें नहीं सौंपा गया है

Pradhan Warta
Author: Pradhan Warta

Leave a Comment

और पढ़ें