मुख़्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने दिखाए सख्त तेवर ,2 अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से किया निलंबित
10 हाथियों की मौत के मामले में 2 अधिकारियों पर गिरी गाज , सीएम डॉ मोहन यादव की बैठक के बाद बाँधवगढ़ टाईगर रिज़र्व के डायरेक्टर गौरव चौधरी और एसडीओ F S निनामा पर गिरी गाज, 10 हाथियों के मौत की खबर सुन फील्ड डायरेक्टर ने कर लिया था फोन स्विच ऑफ, सीएम यादव ने किया निलंबित
मध्य प्रदेश के बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में 72 घंटों के भीतर 10 हाथियों की मौत के मामले में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने गठित जांच टीम से जानकारी ली। रविवार को मुख्यमंत्री आवास पर हुई बैठक में उनको अधिकारियों ने पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी। मुख्यमंत्री ने बैठक में वन विभाग को मध्य प्रदेश में एलिफेंट टॉस्क फोर्स गठित करने के निर्देश दिए। साथ ही बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के फील्ड डायरेक्टर गौरव चौधरी को निलंबित कर दिया। गौरव चौधरी घटना के पहले छुट्टी पर चले गए थे। इस मामले में जब टाइगर रिजर्व के अधिकारियों ने उनको जानकारी दी तो वे छुट्टी से वापस नहीं लौटे और अपना मोबाइल बंद कर दिया। इसके अलावा टाईगर रिजर्व के पनपथा के उप वनमंडल अधिकारी सहायक वन संरक्षक फतेसिंह निनामा को भी निलंबित कर दिया गया। निनामा पर हाथियों की मौत के समय जांच में समय पर सक्षम नेतृत्व प्रदान नहीं करने तथा अधिकाशं कार्यवाही अधिनस्थों पर छोड़ने के चलते कार्रवाई की गई। जांच कर लौटे अधिकारियों ने पूरे घटना क्रम की जानकारी मुख्यमंत्री को दी, इसके बाद दोनों अधिकारियों को निलंबित करने के निर्देश दिए गए।
मानवीय साजिश का कोई एंगल नहीं
मुख्यमंत्री ने एक नवंबर को बैठक बुलाकर मामले की जांच के लिए वन राज्यमंत्री, वन विभाग के प्रमुख सचिव, वन बल प्रमुख की तीन सदस्यीय टीम गठित की थी। टीम ने शनिवार और रविवार को जांच के बाद भोपाल लौट कर सीएम डॉ. यादव को जानकारी दी। उनकी रिपोर्ट में हाथियों की मौत के मामले में किसी मानवीय साजिश का कोई एंगल नहीं मिला है। प्रारंभिक जांच रिपोर्ट में भी हाथियों के पेट में कोई कीटनाशक नहीं पाया गया है।
कोदो की जांच के लिए लैब भेजा सैंपल
वन विभाग ने हाथियों के पेट में बड़ी मात्रा में कोदो मिला है। इसका सैंपल जांच के लिए लैब भेजा है। अभी उसकी रिपोर्ट आना बाकी है। वन विभाग के अधिकारियों के अनुसार किसी किसी कोदो में फंगस आ जाता है, जो खाने के बाद टॉक्सिन यानी जहर बनाता है। इससे चक्कर आने के साथ ही उलटी होती है। ऐसे में हाथियों की मौत कोदो में फंगस के कारण जहरीले बनने से होने की आशंका जताई जा रही है।
Author: Pradhan Warta
Post Views: 224