उमरिया जिले के चंदिया तहसील के बांका गांव और देवरा गांव पहुंचकर हाथियों के हमले के शिकार हुए मृतक राम रतन यादव और खैरू कोल के परिजनों से मिलकर अपनी शोक संवेदना व्यक्त की और माननीय मुख्यमंत्री
@DrMohanYadav51 जी के निर्देशानुसार परिजनों को 8-8 लाख रुपए की अनुग्रह राशि के आदेश सौंपे। इस दुखद घड़ी में माननीय मुख्यमंत्री जी के नेतृत्व में सरकार और वन विभाग पूरी तरह पीड़ित परिवारों के साथ खड़ा है और उनकी हरसंभव मदद की जाएगी।
प्रदेश के संवेदनशील मुख्यमंत्री @DrMohanYadav51 जी के निर्देशानुसार आज उमरिया जिले के चंदिया पहुंचकर हाथी के हमले में मृतक खैरु कोल के परिवारजनों से मुलाकात कर उन्हें ढांढ़स बंधाया और 8 लाख रुपये की सहायता राशि की स्वीकृति का आदेश सौंपा। इस दुखद घड़ी में माननीय मुख्यमंत्री जी के नेतृत्व में सरकार और वन विभाग पूरी तरह पीड़ित परिवार के साथ है और उनकी हरसंभव मदद की जाएगी।
Author: Pradhan Warta
Post Views: 181