पीढ़ियां बचानी हैं,तो प्रकृति बचाएं

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

पीढ़ियां बचानी हैं,तो प्रकृति बचाएं

उच्च शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार की मौजूदगी में MPWJU ने किया जिले की प्रतिभाओं का सम्मान

मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ की पन्ना जिला इकाई द्वारा आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह में उपस्थित पत्रकारों व वरिष्ठ जनों को संबोधित करते हुए मध्यप्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने कहा कि प्रकृति के साथ खिलवाड़ अपनी आगामी पीढ़ियों के साथ खिलवाड़ है।इसलिए पौधे लगाएं और प्रकृति संरक्षण में सहयोग करें।माता कलेही की पावन नगरी पवई के पॉलिटेक्टिक कॉलेज में मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ के प्रांताध्यक्ष शलभ भदौरिया के निर्देशन व जिला अध्यक्ष धनंजय श्रीवास्तव के नेतृत्व में *संगठन का संभागीय अधिवेशन व प्रतिभा सम्मान समारोह कार्यक्रम आयोजित किया गया।


मध्य प्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ पन्ना जिला इकाई द्वारा आयोजित रतन गर्भा को गौरांवित करने वाली प्रतिभाओं का सम्मान एवं सागर संभाग का संभागीय सम्मेलन पन्ना जिले के पवई में भव्य रूप से संपन्न हुआ संगठन के प्रांत अध्यक्ष शलभ भदौरिया की विशेष उपस्थिति में मुख्य अतिथि के रूप में मध्य प्रदेश शासन के उच्च शिक्षा मंत्री तथा पन्ना जिले के प्रभारी इंदर सिंह परमार सहित पूर्व मंत्री एवं पन्ना विधायक बृजेंद्र प्रताप सिंह, गुनौर विधायक राजेश वर्मा, पवई विधायक प्रहलाद लोधी, जिला पंचायत अध्यक्ष मीना राजे, पवई तथा गन्नौर नगर परिषद अध्यक्ष, पन्ना कलेक्टर सुरेश कुमार पुलिस अधीक्षक साइ कृष्ण एस थोटा की गरिमामई मौजूदगी में संपन्न हुआ।

उपरोक्त समारोह एथलेटिक्स, गायन, विधि विधाई, शिक्षा, साहित्य, उत्कृष्ट लोक सेवक, प्रशासनिक सेवाओं में चयनित पन्ना जिले की प्रतिभाएं, ऐसे लोक सेवक जो आम जनमानस में निष्ठापूर्ण तरीके से सेवाएं दे रहे हो, तथा विभिन्न क्षेत्र की उत्कृष्ट प्रतिभाओं का सम्मान सम्मानित मंच से किया गया पन्ना जिले सहित सागर संभाग से पहुंचे लगभग 300 पत्रकारों का सम्मान भी सम्मानित मंच द्वारा किया गया

 

Pradhan Warta
Author: Pradhan Warta

Leave a Comment

और पढ़ें