रैपुरा को ब्लॉक बनाने एवं कटनी जिले में शामिल करने के लिए क्षेत्र की जनता ने दिया ज्ञापन
मध्यप्रदेश प्रशासनिक इकाई पुनर्गठन आयोग द्वाराआयोजित बैठक दिनांक 15.10.2024 द्वारा जिला, अनुविभाग, विकासखण्ड अथवा तहसील की सीमाओं के पुनर्गठन के संबंध में प्रस्ताव चाहे गये हैं। ज़नसुविधा की दृष्टि से जिला,अनुविभाग, विकासखण्ड अथवा तहसील की सीमाओं में यदि कोई परिवर्तन किया जानाआवश्यक हो तो उक्त संबंध में सुझाव/ प्रस्ताव दिनांक 23.10.2024 तक मागे गए है वही आज दिनांक 23 अक्टूबर को रैपुरा तहसील क्षेत्र के लोगों ने श्रीमान मनोज श्रीवास्तव सदस्य मध्य प्रदेश प्रशासनिक इकाई पुनर्गठन आयोग ,श्रीमान कलेक्टर महोदय पन्ना, अनुभागिय अधिकारी शाहनगर एवं तहसीलदार रैपुरा के नाम तहसील कार्यालय रैपुरा में ज्ञापन दिया है जिसमें लेख किया गया है कि रैपुरा तहसील पन्ना जिले की आदिवासी बाहुल्य सबसे सुदूर तहसील है जिसकी जिला मुख्यालय से दूरी 120 किलोमीटर है जिसमें लगभग 50 से 60 ग्राम पंचायत हैं तथा विकासखंड साहनगर से दूरी 60 किलोमीटर है और रैपुरा क्षेत्र से लोगों को किसी भी कार्य के लिए जिला एवं विकासखंड पहुंचाने एवं उसी दिन वापस आने में बड़ी कठिनाई का सामना करना पड़ता है अतः रैपुरा क्षेत्र वासियों की मांग है कि रैपुरा को ब्लॉक एवं कटनी जिले में शामिल किया जाए वही ग्राम वासियों से बात करने पर उन्होंने क्या कुछ कहा आप भी सुने
रिपोर्ट कैलाश सेन
लोकेशन रैपुरा मध्य प्रदेश
