रैपुरा में निकला राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का भव्य पथ संचलन

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रैपुरा में निकला राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का भव्य पथ संचलन

सैकड़ो की संख्या में स्वयंसेवक रहे शामिल

आज दिनांक को 20 अक्टूबर को अपराह्न 3:00 बजे खंड उपखंड रैपुरा में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का पथ संचलन निकाला जिसमें सैकड़ो की संख्या में स्वयंसेवकों ने भाग लिया पथ संचलन नवीन मार्केट टीन सेड के नीचे प्रारंभ हुआ जो की है रैपुरा थाना से होते हुए झंडा बाजार,सुनकर मोहल्ला चौधरी मोहल्ला ,लोधी मोहल्ला, जैन मंदिर , चौगाना मोहल्ला , हायर सेकेंडरी स्कूल से होते हुए शहीद द्वार गेट, कटनी तिराहा, रानी अवंती बाई चौक से वापस शारदा माता मंदिर से होते हुए नवीन मार्केट में संपन्न हुआ तत्पश्चात कार्यक्रम में पधारे मुख्य अतिथि श्रीमान दिनेश खरे , विशिष्ट अतिथि पंडित दीनदयाल शर्मा एवं शाहनगर खंड के माननीय संघ चालक पुष्पेंद्र अग्रवाल एवं जिला प्रचारक राजेंद्र जी एवं कटनी जिले से आए जिला सह कारवा नीरज जी लोधी एवं मुख्य वक्ता श्रीमान शैलेंद्र जी चंदेल द्वारा स्वयंसेवकों को अपने वक्तव्य के द्वारा उद्बोधन दिया गया

वही कार्यक्रम का संचालन शाह नगर सह खंड कार्यवाह कैलाश सेन जी द्वारा किया गया
इसी क्रम में पथ संचलन में जगह-जगह पुष्प वर्षा की गई वहीं लोगों ने अपने अपने घरों के सामने रंगोली एवं दीपक जलाए वही नगर के झंडा बाजार में ग्राम के राहुल मोदी द्वारा भव्य भारत माता की झांकी सजाई गई थी जो आकर्षण का केंद्र रही पथ संचलन के दौरान रैपुरा थाना प्रभारी मनोज कुमार यादव के साथ समस्त पुलिस दल बल के साथ मौजूद रहा

रिपोर्ट कैलाश सेन

Pradhan Warta
Author: Pradhan Warta

Leave a Comment

और पढ़ें