विजयादशमी के उपलक्ष पर अमरपुर खंड में निकाला पथ संचलन
जगह जगह पुष्प वर्षा कर स्वयंसेवकों का किया गया स्वागत।
रिपोर्ट राजर्षि मिश्रा
उमरिया जिले के अमरपुर खंड में विजयदशमी के उपलक्ष पर रविवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ पथ संचलन निकाला जिसमें कार्यक्रम हायर सेकंडरी स्कूल से प्रारंभ हुआ जिसमें अमरपुर ग्राम के मुख्य मार्ग से निकलीं जहां स्वयंसेवकों के ऊपर पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया संचलन में करीब सैकड़ों स्वयंसेवक कदम से कदम मिलाते हुए अमरपुर के विभिन्न मार्गों से गुजरे। वहीं, घोष की स्वर लहरियों ने ग्राम वासियों को अपनी ओर आकर्षित किया वहीं कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डॉ प्रकाश तिवारी ने दिया एकता और अखंडता का संदेश श्री तिवारी ने कहा कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के 6 उत्सवों में से एक विजयादशमी को संघ अपने स्थापना दिवस के रूप में भी मनाता है। वही अमरपुर खंड के खंड कार्यवाहक विनय सिंह ने कहा कि स्वयंसेवक पूर्ण गणवेश में कदम से कदम मिलाते हुए देश में एकता और अखंडता का संदेश देते दिखाई देते हैं, समापन हायर सेकंडरी स्कूल में समापन हुआ जिसमे सभी स्वयंसेवकों ने ध्वज प्रणाम किया कार्यक्रम पर देवेन्द्र जयसवाल अमृतलाल जयसवाल विकास श्रीवास्तव नागेन्द्र जयसवाल नागेन्द्र मिश्रा अंकित पयासी सुमित चतुर्वेदी सहित सैकड़ों की संख्या पर स्वयंसेवक उपस्थित रहे।
व्यवस्था में पुलिस रही मुस्तैद
इंदवार थाना प्रभारी श्री शिवनाथ प्रजापति एवं अमरपुर पुलिस asi गिरिराज खन्ना गौरव तिवारी होम सिंह पथ संचलन में तैनात रहे।
