शासकीय कन्या महाविद्यालय कटनी में 08/10/2024 को जिला स्तरीय महाविद्यालयीन की गई प्रतियोगिता का शुभारंभ मां सरस्वती की पूजा अर्चना एवं वंदना करके किया गया इस अवसर पर कटनी की प्रतिष्ठित चिकित्सक डॉ.उमा निगम एवं महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ.चित्रा प्रभात की उपस्थिति गरिमामयी रही प्रतियोगिता के दौरान जिले की 12 टीमों ने हिस्सा लिया।प्रतिभागी महाविद्यालय – शासकीय कन्या महाविद्यालय कटनी, शासकीय तिलक स्नातकोत्तर महाविद्यालय कटनी, शासकीय महाविद्यालय सिलोढ़ी,शासकीय महाविद्यालय बरही ,शासकीय महाविद्यालय स्लीमनाबाद,शासकीय महाविद्यालय बहोरीबंद, शासकीय महाविद्यालय बिजरावगढ़,शासकीय महाविद्यालय ढीमरखेड़ा,शासकीय महाविद्यालय उमरियापान, श्रमधाम कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय कैमोर ,सतगुरु साईं अनुशासन महाविद्यालय कैमोरी ,शासकीय महाविद्यालय बड़वारा की छात्राओं ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। समस्त टीमों के संग महाविद्यालय के क्रीड़ा अधिकारी एवं कोच भी उपस्थित रहे। प्रतियोगिता में शासकीय तिलक स्नातकोत्तर महाविद्यालय कटनी की टीम विजेता एवं शासकीय महाविद्यालय बरही की टीम उप विजेता रही। महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. चित्रा प्रभात ने जिला स्तरीय प्रतियोगिता परिणाम पर अपने उद्बोधन में कहा कि प्रतियोगिता के दौरान छात्राओं ने उत्साह पूर्वक अपना प्रदर्शन किया उन्होंने विजेता एवं उपविजेता टीमों की प्रशंसा करते हुए प्रतियोगिता के लिए अपनी शुभकामनाएं दी।प्रतियोगिता का आयोजन शासकीय कन्या महाविद्यालय कटनी के क्रीड़ा अधिकारी श्री नागेंद्र यादव के निर्देशन में संपन्न हुई। इस अवसर पर महाविद्यालय के समस्त अधिकारी कर्मचारी एवं छात्राओं की उपस्थित रही।
Author: Pradhan Warta
Post Views: 62