उमरिया जिले उमरिया के जनपद पंचायत मानपुर के अंतर्गत ग्राम पंचायत महरोई में गौशाला भवन का निर्माण कराया गया था गौशाला से लगी राजस्व की भूमि पर गांव के ही प्रेमलाल एवं गजाधर चौधरी के द्वारा बड़ी बनाकर एवं अरहर की फसल बोकर अवैध रूप से अतिक्रमण किया गया था जिसकी शिकायत ग्राम सरपंच ग्राम वासियों के द्वारा नायब तहसीलदार महोदय मानपुर को की गई थी शिकायत को गंभीरता से लेते हुए माननीय नायब तहसीलदार महोदय श्री रामलाल पनिका नायब तहसीलदार श्री शेषमणि शर्मा आर आई श्री मनोज तिवारी एवं पटवारी पडवार पुष्पेंद्र सिंह महरोई प्रभात सिंह पल झा अभिलाष मिश्रा चिल्हारी चैन सिंह असोढ प्रवीण बागड़ऐ एवं पुलिस बल अमरपुर एवं ग्राम सरपंच ग्रामीण जनों के द्वारा गौशाला से लगी जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराया गया
Author: Pradhan Warta
Post Views: 37