मानपुर नगर परिषद में प्रगति गरबा ग्रुप के प्रति महिलाओं व लड़कियों का ग़ज़ब का उत्साह देखने को मिल रहा महिलाओं से बात करने पर पता चला कि इंदौर शहर से आए कोरियोग्राफ़र के द्वारा विशेष गरबा का पूर्वाभ्यास कराया जा रहा है जिसमें कई तरह के गरबा के प्रकार देखने को ग्राम वासियो को मिलेगा समिति के सदस्यों से बात करने पर पता चला की सागर मन्दानी जो कोरियोग्राफ़र जो की कई फ़िल्मी हस्तियों को ट्रेंड कर चुके हैं वही ख़ुद मन्दानी जी से बात करने पर पता चला कि वो इस बार कुछ विशेष प्रयोग कर रहे हैं जिसमें उनको सफलता मिलेगी ऐसा उनका मानना है वो कई प्रकार के गरबा आपको दिखायेंगे जिसके बारे में अभी बताना जल्दबाज़ी होगी समिति के सदस्य चंद्रेश गुप्ता जी ने बताया कि मन्दानी जी जीतने बड़े कलाकार हैं उतने ही अच्छे इंसान हैं उनका लगाव उनको यहाँ खीच लाता है वो यहाँ के गाँव के बच्चों को एक बड़ा प्लेटफ़ार्म देना चाहते हैं
बिलकुल! प्रगति गरबा नाइट सीजन 2 ने धमाल मचा दिया है। इस बार की रौनक और भी बढ़ गई है। प्रतिभागियों की ऊर्जा और उत्साह देखने लायक है।
Author: Pradhan Warta
Post Views: 124