चाक चौबंद व्यवस्था के साथ जगह जगह विराजी मां जगत जननी
मानपुर नगर के चप्पे चप्पे पर पुलिस की पैनी नजर
नगर निरीक्षक मुकेश मर्शकोले टीम के साथ खुद करते हैं नगर में गश्त
मानपुर विधानसभा मुख्यालय में नवरात्रि पावन पर्व दुर्गा उत्सव के उपलक्ष पर सहर के हर चौराहे तिराहों में स्थानीय कार्यकर्ताओं द्वारा अपनी अपनी कमेटी बना सुंदर सी झांकी सुसज्जित कर मां जगत जननी की प्रतिमा स्थापित किए मानो पूरा सहर इन दिनो दुल्हन की तरह सजा हुआ है इन दिनो मानपुर में दुर्गा पंडालों के सजावट वा सुंदरता को देखने दूर दूर से लोग पहुंच रहे हैं वहीं सहर में शांति व्यवस्था कायम रखने के उद्देश्य से मानपुर नगर निरीक्षक मुकेश मर्शकोले पूरी तरह पुलिस को एक्टिव मोड़ पर रखे हुए हैं इतना ही नही प्रतिदिन शाम को खुद टीम के साथ मानपुर सहर का जायजा लेने मेंन बाजार में पैदल गश्त करने निकल पड़ते हैं और जगह जगह पर संचालित मां दुर्गा प्रतिमा पंडाल में मौजूद कमेटी के लोगों से वा मेन मार्केट के व्यापारियों से हाल समाचार की जानकारी ले रहे हैं साथ ही नगर निरीक्षक द्वारा नवरात्रि पावन पर्व प्रारंभ होने से पहले ही समस्त मांस मछली का व्यवसाय करने वाले दुकानदारों को समझाइस दी गई थी की नवरात्र पावन पर्व के समय अगर सहर की सड़कों पर मांस मछली की दुकान संचालित दिखाई दी या फिर सूचना मिली तो विधिसंगत कार्यवाही की जायेगी नतीजन मानवता दिखाते हुए सहर के मांस मछली विक्रेताओं के प्रतिष्ठान पूरी तरह बंद दिखे वहीं सहर में भी शांति व्यवस्था लगभग पूरी तरह कायम है नगर निरीक्षक के इस ऐतिहासिक पहल पर पूरा सहर उनको धन्यवाद ज्ञापित कर रहा है