शाहनगर पुलिस ने शुरू किया “मैं हूं अभिमन्यु,, अभियान

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

शाहनगर पुलिस ने शुरू किया “मैं हूं अभिमन्यु,, अभियान,स्थानीय महाविद्यालय में छात्राओं से किया संवाद

 

 

महिलाओं एवं बच्चियों के सशक्तिकरण के लिए शाहनगर पुलिस द्वारा शुक्रवार को विशेष जागरूकता अभियान “मैं हूं अभिमन्यु,, शुरू किया गया। इस अभियान के अंतर्गत पुलिस ने स्थानीय महाविद्यालय में छात्राओं को महिलाओं एवं लड़कियों के खिलाफ होने वाले अपराधों जैसे भ्रूणहत्या, अश्लीलता, दहेज, रूढ़िवादिता, नशा और लिंगभेद से संबंधित जानकारी प्रदान की। चाइल्ड लाइन प्रभारी उपनिरीक्षक मेघा मिश्रा ने छात्राओं को चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर 1090, राष्ट्रीय महिला आयोग के हेल्पलाइन और अति आवश्यक सहायता हेतु डायल 100 के बारे में तथा महिला अपराधों के संबंध में जानकारी दी। साइबर अपराधों के संबंध में उपनिरीक्षक मेघा मिश्रा ने छात्राओं को व्हाट्सएप, फेसबुक एवं अन्य सोशल मीडिया के माध्यम से तथा फोन कॉल, एटीएम कार्ड व अन्य माध्यमों से हो रहे अपराधों के बारे में जानकारी साझा करते हुए उनसे बचने के उपाय एवं सहायता के लिए पुलिस से सहायता लेने के तरीके समझाए।

Pradhan Warta
Author: Pradhan Warta

Leave a Comment

और पढ़ें