शिव गुप्ता की अनोखी तपस्या घर से पैदल सैकड़ों साथियों के साथ सुनसान जंगल होते हुए पहुंचेंगे मैहर

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

शिव गुप्ता की अनोखी तपस्या घर से पैदल सैकड़ों साथियों के साथ सुनसान जंगल होते हुए पहुंचेंगे मैहर

उमरिया जिले मानपुर जनपद के निवासी शिव गुप्ता प्रत्येक वर्ष नवरात्रि पर्व में मां शारदा मैहर देवी दर्शन के लिए जाते है पिछले वर्ष मानपुर से मैहर 120 किलोमीटर दूर तैय कर लुढ़कते हुए मैहर पहुंचे वहीं इस वर्ष भी सुनसान जंगल होते हुए पैदल सैकड़ो की संख्या पर श्रद्धालुओं के संग मैहर वाली शारदे मां के दर्शन करने निकल पड़े हैं त्रिकूट पर्वत पर विराजमान मां शारदा मैहर पैदल यात्रा निकल रहे हैं पनपथा चिल्हारी अमरपुर बरही रोड़ में श्रद्धालुओं का जमावड़ा लगा सबसे ज्यादा शहडोल संभाग उमरिया शहडोल अनूपपुर डिंडोरी से श्रद्धालु पैदल अपनी कामना लेकर पैदल मां शारदा के दर्शन के लिए इस तप्ती धूप में जा रहे वहीं शिवप्रसाद गुप्ता द्वारा बताया गया कि हमें निरंतर प्रत्येक वर्षों से मैहर यात्रा मां भगवती के आर्शीवाद से यह सौभाग्य मिलता है मां जगत जननी बड़ी दयालु है भक्तों की हर एक मनोकामना पल भर में दूर करती है जो कोई व्यक्ति मां के दर पर माथा टेकने जाता है उसकी हर एक मनोकामना पूर्ण होती।

Pradhan Warta
Author: Pradhan Warta

Leave a Comment

और पढ़ें