नवरात्रि पर्व चल समारोह दशहरा पर्व के संबंध में चौकी अमरपुर में संपन्न हुई शांति समिति की बैठक
अभय कुमार द्विवेदी
आगामी नवरात्रि पर्व एवम चल समारोह दशहरा पर्व के संबंध में आज दिनांक 30/09/2024 को शांति समिति की बैठक चौकी प्रभारी अमरपुर विजय सेन ने बुलाई बैठक की अध्यक्षता एडिशनल एसपी प्रतिपाल सिंह महोबिया ने किया, की बैठक में नवरात्रि पर्व पर दुर्गा स्थापना के पूर्व सड़क के आसपास स्वच्छता बनाए रखने एवम् साफ सफाई रखें जनप्रतिनिधियों से अपेक्षा की गई की नवरात्रि पर्व पर सभी जगह मां दुर्गा की प्रतिमा विराजमान होती है दशहरा पर्व के दूसरे दिन दुर्गा प्रतिमा के विसर्जन के लिए प्रशासन की तरफ कुंड का निर्माण किया जाएगा विसर्जन कुंड में ही करे गहरे पानी में विसर्जन नही करे सभी क्षेत्र वासियों से अपील की गई है की प्रशासन द्वारा बनवाए कुंड में ही सभी लोग मां दुर्गा की प्रतिमा विसर्जित करें , सौहाद्र बना रहे किसी भी धार्मिक, सांस्कृतिक कटाक्ष करने से बचने की अपील की गई प्रेम और भाईचारा के साथ त्योहार मनाए शांति समिति के अध्यक्षता कर रहे प्रतिपाल सिंह महोबिया ने विशेष रूप से
इन बिंदुओं पर जोर दिया सुरक्षा के निर्देश – पंडालों और उनके आसपास के क्षेत्रों में बिजली के खुले तार न रखे जाएं। रात्रि के समय पंडाल खाली नहीं छोड़े जाएं, सुरक्षा सुनिश्चित हो। – मवेशियों पर ध्यान दिया जाए ताकि किसी भी प्रकार की असुविधा से बचा जा सके। पुलिस मित्र और
वालंटियर: – सभी आयोजक समितियों से पुलिस मित्र के रूप में वालंटियर्स रखने पर सहमति बनी। यह वालंटियर्स सुरक्षा और व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस का सहयोग करेंगेकी अपील की गई प्रेम और भाई चारा के साथ सभी त्योहार मनाए शांति
विजय सेन चौकी प्रभारी भूतपूर्व टी आई यशवंत सिंह एवं पत्रकार बंधु रमाकांत तिवारी अभय द्विवेदी राजर्षि मिश्रा पुष्पेंद्र तिवारी सुरेश सिंह उपस्थित रहे