स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत नगर परिषद मानपुर ने चलाया स्वच्छता अभियान
प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार उमरिया जिले के मानपुर नगर परिषद में स्वच्छता पखवाड़े का संचालन किया जा रहा है स्वच्छता पखवाड़े में शासन प्रशासन के साथ आम जनमानस भी आगे आकर जन सहभागिता निभा रहे हैं इसी कड़ी में आज मानपुर के देवी सागर तालाब में मानपुर नगर परिषद के सीएमओ श्री राजेंद्र कुशवाहा जी श्री सतीश सोनी जी श्री हरगोविंद चतुर्वेदी स्वच्छता प्रभारी इंजीनियर प्रभुनाथ पटेल जी अकाउंटेंट दिलीप सिंह गहरवार जी एवं नगर परिषद मानपुर की टीम के नेतृत्व में स्वच्छता पखवाड़े का वृहद आयोजन किया गया।
स्वच्छता पखवाड़े को प्रभावी ढंग से संचालित करने हेतु स्वयंसेवी संस्थाओं धार्मिक एवं सामाजिक संगठनों से सहयोगी बने युवाओं की टीम ने स्थानीय व्यापारियों के साथ मिलकर नगर परिषद मानपुर अंतर्गत स्वच्छता अभियान आयोजित कर परिसर को स्वच्छ बनाकर स्वच्छ भारत का संदेश दिया है।
स्वच्छता हमारे जीवन के लिए अत्यंत ही जरूरी है राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी ने स्वच्छता के लिए अपना सारा जीवन बलिदान कर दिया है।
यह मुहिम भविष्य में भी आगे बढ़ती रहे नागरिक अपने आसपास के क्षेत्र में प्रतिदिन एक घंटा अवश्य श्रमदान कर समाज के प्रति अपना कर्तव्य निभाकर अन्य लोगों को भी स्वच्छता के प्रति जागरूक करने का कार्य करें स्वच्छता अभियान को सफल बनाने में आम जनमानस की भागीदारी बहुत ही जरूरी है यदि स्वच्छता है तभी हम राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी को सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित कर सकेंगे।