ASP की खड़ी कार में कंटेनर ने मारी टक्कर

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

ग्वालियर– ASP की खड़ी कार में कंटेनर ने मारी टक्कर।
ASP और उनकी पत्नी सहित दो बच्चे हुए घायल।
आरक्षक अजय वास्कले की घटना स्थल पर ही हुई मौत।
ASP अपने परिवार के साथ अपने घर से आ रहे थे ग्वालियर वापस।
कार की पंचर जोड़ने खड़ी की थी गाड़ी इसी बीच गाड़ी में घुसा कंटेनर।
कंटेनर ने शिवपुरी ग्वालियर घाटीगांव बनखेड़ी मंदिर के पास हाइवे पर खड़ी ASP की गाड़ी में मारी टक्कर।
ASP गजेंद्र वर्थमान ग्वालियर में है अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के पद पर पदस्थ।
पुलिस ने कंटेनर को किया जप्त।
आरक्षक अजय वास्कले भी ग्वालियर में था पदस्थ
घाटीगांव थाना क्षेत्र का मामला।
Pradhan Warta
Author: Pradhan Warta

Leave a Comment

और पढ़ें