जिले के संवेदनशील कलेक्टर ने किया मानपुर ब्योहारी मार्ग पर अतिवृष्ट से क्षतिग्रस्त पुलिया का निरीक्षण
अतिवृष्ट के कारण मानपुर नगर परिषद के वार्ड क्रमांक 1 के ग्राम सेमरा मानपुर व्यवहारी मार्ग पर छतिग्रस्त पुलिया का औचक निरीक्षण कर स्थानीय प्रशासन और स्थानीय नागरिक से क्षतिग्रस्त पुलिया की जानकारी लेते हुए सावधानी बरतने के निर्देश जिला कलेक्टर श्री धरनेंद्र कुमार जैन जी ने दिया दिए तत्पश्चात नगर परिषद मानपुर के वार्ड नंबर 12 के समीप बने श्री छोटे लाल पटेल स्मृति महाविद्यालय के समीप नगर परिषद मानपुर द्वारा आबादी के बीच फेक जा रहे कचरा एवं मवेशी का स्थल निरीक्षण करते हुए तहसीलदार मानपुर को त्वरित कचरा संवर्धन संयंत्र के लिए जमीन आवंटित करने के निर्देश दिए स्थानी रह वासियों द्वारा कलेक्टर महोदय से फेक जा रहे कचरे के संबंध में जानकारी देते हुए बताया गया कि हमारे द्वारा कई बार सीएम हेल्पलाइन में 181 की शिकायत की गई तथा महाविद्यालय के छात्रों द्वारा कई बार कार्यालय नगर परिषद मानपुर में ज्ञापन भी सोपा गया लेकिन आज दिनांक तक नगर परिषद मानपुर द्वारा मनमानी पूर्वक अभी भी कचरा एवं मवेशी फेंका जा रहा है मौके पर उपस्थित रहते हुए ग्रामीण जनों के साथ साथ नगर परिषद मानपुर पार्षद अतुल तिवारी जिले के संवेदनशील कलेक्टर महोदय जी से अपेक्षा की है की हो रही परेशानियों से रहवासियों एवम महाविद्यालय के विद्यार्थियों को निजात दिलाने की कृपा की जाए